संपत्तिकर के बड़े बकायादारों की संपत्ति होगी कुर्क, निगम ने 39 बकायादारों को जारी किये शक्ति पत्र, किराया राशि जमा नहीं कराने पर दुकाने होंगी सील

0

संपत्तिकर के ऐसे बड़े बकायादार जिन्होने अपनी बकाया राशि मांग का सूचना पत्र जारी होने के पश्चात समय-सीमा में जमा नहीं कराई है ऐसे बकायादारों के विरूद्ध धारा 175 तहत शक्ति पत्र जारी कर संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम द्वारा  जैन दिवाकर हास्पीटल सागोद रोड पर 20,85,676/-, भगवीतलाल-रमेशचन्द्र केलवा दौलतगंज पर 2,92,202/-, विष्णुप्रसाद-सुखनन्दन मोतीलाल नेहरू मार्ग पर 2,20,078/-, कांतीलाल- पन्नालाल महर्षि दयानन्द मार्ग पर 1,81,857/-, कमल-शांतीलाल गांधी रंगरेज रोड पर 1,74,288/-, रमेशचन्द्र-समरथमल व अन्य चांदनी चौक पर 1,67,408/-, मनीबाई (विधवा) -रमेशचन्द्र-अशोक कुमार-रामचन्द्र लक्कड़पीठा पर 1,55,323/-, फैय्याज खां शैरानीपुरा पर 1,45,440/-, भैरूलाल-गब्बाजी बागड़ो का वास पर 1,45,168/-, हुराबाई-एहमद खां शैरानीपुरा पर 1,33,881/-, लालचन्द-हीरालाल-गुलाबचन्द चांदनी चौक पर 1,32,533/-, सुजाउद्धीन मूर्तजा-शब्बीर-फकरूद्धीन लक्कड़पीठा रोड पर 1,28,610/-, राजेन्द्र कुमार-समरथमल संयुक्त हिन्दु परिवार व अन्य चांदनी चौक पर 1,26,039/-, मोहनलाल-धुलचन्द काटजु नगर पर 1,27,204/-, कदीरनबाई बैवा हयात मो0 एहमद शैरानीपुरा पर 1,27,773/-, मो0 अली तैय्यबअली रावटीवाला कलीमी कालोनी पर 1,21,147/-, वर्धमान केसरीमल गफ्फुर मार्ग पर 1,21,376/-, केशरबाई-अम्बाराम जाट नौलाईपुरा पर 1,16,577/-, भुपेन्द्रसिंह-गुरूचरण सिंह-प्रीतपाल-गुरूचरणसिंह व अन्य महू रोड पर 1,10,489/-, सीताराम-बगदीराम-कन्हैयालाल बगदीराम लक्कड़पीठा रोड पर 1,15,244/-, विजय-बहादुरसिंह-महावीरसिंह ताशकन्द मार्ग पर 1,09,924/-, शांतिबाई-मोतीलाल, सुनीलकुमार, शंकरलाल पालीवाल व अन्य कोठारीवास पर 1,04,994/-, सुनील कुमार-दिलीप कुमार पिता मोहनलाल काटजु नगर पर 95,303/-, फरियाद हुसैन, अ0 हकीम, फिरोज खां, अ0 हकीम खां व अन्य मोतीलाल नेहरू मार्ग पर 64,283/-, नाथीबाई-लक्ष्मीनारायण गौशाला रोड पर 91,647/-, मिश्रीमल – दौलतराम महर्षी दयानन्द मार्ग पर 94,390/-, नानालाल-भागीरथ मराठो का वास पर 60,910/-, सुभाषचन्द्र, महेशचन्द्र, नरेशचन्द्र, कालुराम गोयल गौशाला रोड पर 94,307/-, प्रेमशंकर-किशनलाल महात्मा गांधी मार्ग पर 40,974/-, प्रेमशंकर-किशनलाल महात्मा गांधी मार्ग पर 40,974/-, नजमुद्धीन-अकबरअली बैंक कालोनी पर 74,650/-, कनकमल-वरदीचन्द लक्कड़पीठा रोड पर 97,867/-, धन्नालाल-सुजानमल नौलाईपुरा पर 91,993/-, सकीनाबाई बेवा हसन खां हमीद शैरानीपुरा पर 46,735/-, मजहर-नुर मो0 खां नाहरपुरा पर 66,992/-, नत्थुखां-खाजु खां नाहरपुरा पर 16,375/-, नत्थुखां-खाजु खां नाहरपुरा पर 82,063/-, हेमराज -प्रताप, बद्रीलाल -हेमराज कसारा बाजार पर 60,245/- व ताज मो0-रजाक मो0, रहमन-ताज मो0 मोतीलाल नेहरू मार्ग पर 74,834/- इस तरह संपत्तिकर के 39 बड़े बकायादारों को 14 फरवरी को शक्ति पत्र जारी किये गये है अंतिम तिथि 29 फरवरी राशि जमा नहीं कराने पर संबंधितों के भवन/भूमि की कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। इस हेतु निगम अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 

इसी तरह निगम स्वामित्व मार्केट नित्यानन्द मार्केट, रेन बसेरा मार्केट, लोकेन्द भवन रोड, कॉलेज रोड मार्केट, जीपीओ रोड, कोठारी मार्केट अन्दर व बाहर, न्यू बाजना बस स्टैण्ड व न्यू रोड मार्केट के दुकादारों द्वारा किराये कुल राशि रूपये 36,86,261/- जमा नहीं करने पर दुकानें सील करने की कार्यवाही की जावेगी।