रतलाम मेडिकल कॉलेज में 2 एवं 3 मार्च 2020 को Research Methodology Workshop (कार्यशाला) का आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन और फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा किया गया। यह कार्यशाला में ICMR के डॉ. पदम् सिंह Research & Development Scheme के अंतर्गत आयोजित कि गयी। इस वर्कशॉप में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोलॉजिकल के डॉ.रामजनक यादव और हिमालया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिका साइंस के डॉ. शुभम पाण्डेय द्वारा कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला| इसमें एम॰बी॰बी॰एस॰ 1 और 2 वर्ष के 100 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला के माध्यम से बेहतर रिसर्च कैसे किया जाए? ये बताया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ डीन डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. रामजनक यादव और डॉ. शुभम पांडेय द्वारा किया गया। दो दिवसीय ICMR के प्रोजेक्ट्स जो की एम॰बी॰बी॰एस॰ छात्र सना सिद्दीक़ी और साहिबा परवीन द्वारा किए गए उनको डॉ. संजय दीक्षित द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. एस. के. लिखार, डॉ. ध्रुवेंद्र पांडेय, डॉ. संजीव दास, डॉ. नीरज कुमार अग्रवाल उपस्थित थे| छात्रों द्वारा आठ क्षेत्रो में भविष्य में शोध करने के लिए प्रशिक्षण लिया गया और ये शोध आने वाले एक साल में सम्पूर्ण किए जाएँगे।