नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि वह गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने पहुंचे. सूत्रों ने दावा किया कि सिंधिया, प्रधानमंत्री से मिलने लिए अमित शाह की गाड़ी में पहुंचे. इससे पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार की सुबह अपने आवास से निकले. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से नाराज चल रहे सिंधिया सुबह दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने आवास से निकले और वह खुद गाड़ी चला रहे थे.
माना जा रहा है कि वह आज ग्वालियर पहुंचेंगे जहां उनके दिवंगत पिता की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम होना है. इस बीच, कांग्रेस ने माधवराव सिंधिया की जयंती पर उन्हें याद किया.पार्टी के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये कहा, ‘माधवराव सिंधिया की जयंती पर हम उन्हें सम्मान याद करते हैं.वह नौ बार लोकसभा के सदस्य रहे और रेल मंत्री के तौर पर सेवा दी.उनके कार्यकाल के दौरान ही पहली शताब्दी ट्रेन की शुरुआत हुई.’
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2020
असंतुष्ट कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया की चिट्ठी पर 9 तारीख दर्ज है. यानी की 9 मार्च को ही इस्तीफा लिख लिया गया था जिसे आज सोनिया गांधी को भेजा गया.