News By – विवेक चौधरी
रतलाम रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर दिनांक 17 मार्च 2020 से प्लेटफार्म टिकट की मूल्य वृद्धि कर 50 रू का कर दिया गया है। यह व्यस्वस्था अस्थाई रूप से लागू की गई है। एवं इसका उद्देश्य कोरोना वायरस (covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए किया गया है। आशा है कि प्लेटफॉर्म टिकिट की मूल्य वृद्धि से स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम होगी। जिससे वायरस संक्रमण से बचाव होगा। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (नियंत्रक) ने इस आशय का एक पत्र जारी किया है। जिसमे रतलाम रेल मंडल के 100 स्टेशनों की सूची जारी की गई है जहाँ प्लेटफॉर्म टिकिट अब 50 रुपये के होंगे। यह अस्थाई व्यवस्था है और इसे मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की सहमति के पश्चात लागू किया गया है।