तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर निकले कोरोना के मरीज, जिले के बोर्डर को किया गया सील

0

भीलवाड़ा में कोरोना के छह मरीज मिले हैं. जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है उनमें तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद उस निजी अस्पताल को सील कर दिया है जहां यह केस मिला है. राज्य में 28 लोगों को गहन जांच में रखा गया है. राज्य में कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 13 जगहों पर 400 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिस अस्पताल में कोरोना के छह मरीज पाये गये हैं वहां 5080 लोगों का इलाज हुआ था. अब उन लोगों की सूची बनायी जा रही है जो यहां इलाज कराने आये थे. बीमार और कमजोर शरीर पर कोरोना का खतरा बढ़ता है ऐसे में यहां आये मरीजों की जांच के लिए टीम काम कर रही है. इस अस्पताल में डॉक्टर लगातार मरीजों को देख रहे थे. अस्पताल एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है.