रेलवे की हिदायत, पटरी पर यात्रा ना करें, पटरियों पर मालगाड़ियों का आवागमन जारी है…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम रेल मंडल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से रेल्वे ने सभी से आग्रह किया है वे रेल की पटरियों को ना पार करें और ना ही यात्रा करें। जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे ने आम जनता को सावधान किया है कि कोई भी व्यक्ति रेल पटरी पार ना करे, ना ही पटरी पर चले। इसका कारण बताते हुए विभाग का कहना है कि वर्तमान में भले ही यात्री गाड़ियां नहीं चल रहीं हैं किन्तु देश भर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियां नियमित रूप से चलाई जा रही हैं। अतः पटरी पार करना या पटरी पर चलना खतरनाक हो सकता है। वैसे भी ऐसा करना कानूनी जुर्म भी है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया है कि 28 मार्च, 2020 को गुजरात के वापी और करमबेली स्टेशनों के बीच 05.09 बजे पटरी पार करते हुए कुछ लोग एक मालगाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पटरी पार करने वालों में से दो लोगों (दोनों महिलाएं) की मृत्यु हो गई है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस समय पूरे देश मे लॉकडाउन है। अनेक स्थानों पर कर्फ्यू है। यात्रा परिवहन के मुख्य साधन ट्रैन और बस बन्द है। निजी वाहनों को भी मात्र विशेष परिस्थितियों में अनुमति है। देश मे रोजगार के दृष्टि से अनेक लोग अन्य प्रांतों में रह रहे है और कई जगहों पर वे अपने घर लौटने के चक्कर मे पैदल मार्ग भी अपना रहे है। शॉर्टकट और पुलिस से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर भी चलने से परहेज नहीं कर रहें है। जिससे दुर्घटना संभावित है। वैसे कई जगहों पर शासन स्तर पर अपने मूल स्थान पर लौटने वालों के लिए व्यवस्था की जा रही है। आज रतलाम में ही जिला प्रशासन द्वारा लगभग 1100 से अधिक व्यक्तियों को उनके अपने अपने गृह स्थानों के लिए 22 बसों के माध्यम से रवाना किया गया है। यह बसें गुजरात, राजस्थान उत्तर प्रदेश सहित मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों के लिए प्रस्थित हुई है।