पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा ‘न्यूज़ इंडिया 365’ के समाचार को किया गया ट्वीट, यह थी वजह…

0

News By – विवेक चौधरी

न्यूज़ इण्डिया 365 – खबरों का फीवर द्वारा प्रकाशित समाचार को पश्चिम रेलवे के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट द्वारा ट्वीट किया गया हैं। इस ट्वीट में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल मंत्रालय, रतलाम, अहमदाबाद और मुंबई (प.रे.) के मंडल रेल प्रबंधकों को भी टैग किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस COVID-19 के कहर की वजह से पूरा देश 22 मार्च से लॉक डाउन की स्थिति में है। और सभी यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन भी निरस्त रखा गया हैं। वहीं एक अंचल से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के सिलसिले में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित प्रदेश के अन्य शहरों में अस्थाई रूप निवास कर रहे थे। लॉक डाउन की वजह से परिवहन अनुपलब्ध है और मजदूर वर्ग के अनेक लोग पटरी पर चलते हुए पैदल वापस अपने मूल स्थान पर लौट रहे है। लेकिन रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियों का परिवहन जारी है जिससे सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने हिदायत दी है कि लोग ना पटरी पर चले और ना ही पटरी पार करें।