COVID19 – प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 11 मौत, 179 पॉजिटिव, 36 हुए रिकवर…

0

News By – विवेक चौधरी

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने दिनाँक 4 अप्रैल 2020 के लिए हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति और रोकथाम संबंधी उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 11 मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 179 है। 36 मरीज कोरोना वायरस की इन लड़ाई में स्वस्थ हुए है। जिनमें से कुछ की छुट्टी हो चुकी है, जबकि शेष को अगले टेस्ट रिपोर्ट के बाद छोड़ा जा सकता है।

स्टाफ नर्सो के लिये परिवहन, आवास एवं भोजन व्यवस्था

राज्य शासन ने एक निर्णय लेते हुए यह निर्देश जारी किए है कि कोरोना वायरस कोविद-19 के उपचार के लिये चिन्हित शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों और चिकित्सा महाविद्यालयों में ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्सों को लाने-ले-जाने के लिए परिवहन एवं आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित किये जाएं। संचालक राष्ट्रीय स्वास्‍थ्य मिशन स्वाति मीणा नायक ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्‍थ्य अधिकारियों (CMHO) से कहा है कि इस व्यवस्था के लिये मिशन के कोविड बजट में राशि आवंटित की गयी है।