मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 470 से अधिक पहुंच गई है। यहां अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 30 मौतें अकेले इंदौर में ही हुई है। वहीं भोपाल में संक्रमितों की संख्या 119 के पार पहुंच गई है। गंभीर हालात देख राज्य के 15 जिलों में कई इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके हैं।
इंदौर में तीन की मौत
इंदौर में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गई है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 75 वर्षीय वृद्ध महिला, 66 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और 52 वर्षीय पुरुष ने पिछले तीन दिन के दौरान दम तोड़ा। अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में तीनों मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनमें से दो मरीजों को श्वसन तंत्र संबंधी रोग (सीओपीडी) और मधुमेह बीमारियां भी थीं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 18 दिन के दौरान शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 मरीज मिले हैं। इनमें से 30 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। यानी फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 12 प्रतिशत के आस-पास है।
आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।
धार में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
धार में 12 लोगों के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इन 12 लोगों ने किसी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था।
आभार – अमर उजाला
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡
Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/HaQIpkuCe7MBCU7njXB0z2
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|