रतलाम,12 अप्रैल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम ने आम जन से आव्हान किया है कि वे प्रायवेट डाक्टरों के खिलाफ भ्रम में नहीं आएं और कोरोना संकट के इस दौर में घर बैठे उनकी सेवाओं का लाभ उठाए। इसके लिए जिला प्रशासन ने डाक्टर से परामर्श के लिए कोविड-19 हेल्पलाइन बनाई है। आईएमए ने भी अपने सदस्य डाक्टरों की सूची मय फोन नंबरों के जारी की है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष डाॅ राजेश शर्मा ने बताया कि एक फिजिशियन के रूप में 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके अलावा सभी सदस्य डाक्टरों से उनकी सुविघा अनुसार दिए गए समय पर संपर्क कर टेलीफोनिक परामर्श लिया जा सकता है। आईएमए द्वारा सभी डाक्टरों के मोबाइल नंबर और परामर्श का समय सोश्यल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच टेलीफोनिक परामर्श के लिए हेल्प लाइन नंबर के साथ मोबाइल नंबर 9301296255, 8815829070, 7067949204 और 8815822491 जारी किए है। बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, दस्त रोग के लक्षण होने पर हेल्प लाइन नंबर 07412-242400 तथा 8989254487 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा इमरजेंसी में हर हॉस्पिटल और नर्सिंग होम चालू हैं।
जनहित में नहीं प्रायवेट ओपीडी



न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡