देश में Coronavirus संक्रमितों और उससे मरने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक हफ्ते में Coronavirus से मरने वालों की संख्या तीन गुनी हो गयी है. पिछले हफ्ते जहां कोरोना से सिर्फ 83 लोग मरे थे, वहीं इस हफ्ते अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण मौत की तुलना में कम रही. पिछले हफ्ते जहां 3577 लोग संक्रमित थे, वहीं इस हफ्ते अब तक 9152 लोग संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया की बात करें तो अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1लाख से भी ऊपर हो चुकी है, जबकि 16 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
कोरोना वायरस से जंग के लिए देश भर में लगाया गया लॉकडाउन समाप्त हो रहा है. लेकिन देश में कोरोना वायरस की जैसी स्थिति है लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जायेगी ऐसी संभावना जतायी जा रही है. अभी-अभी पीएमओ ने ट्वीट करके यह सूचना दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 देश को संबोधित करेंगे.
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡
Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/HaQIpkuCe7MBCU7njXB0z2
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|