News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम जिला प्रशासन की कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी तक कुल 300 सैंपल लिए गए है। जिनमे से 12 पॉजिटिव, 184 नेगेटिव है। जबकि 52 सैंपल रिजेक्ट हुए है तथा 52 के परिणाम आना शेष है। वहीं इस वक्त जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में रखा है, जिनके पुनः सैंपल लिए गए थे। इनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तथा बाकि 6 की रिपोर्ट आना शेष हैं। रतलाम का एक कोरोना पॉजिटिव उज्जैन में उपचाररत है।