अब तक 69 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की अनुमति जारी की गई

0
FILE PHOTO

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी

रतलाम| 25 अप्रैल 2020/ जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा अब तक जिले में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 69 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई है। शनिवार को भी 16 इकाइयों को संचालन करने की अनुमति दी गई।
शनिवार को जिन औद्योगिक इकाइयों का अनुमति जारी की गई उनमें मेसर्स सैयद अफसार अली ग्राम सांवलिया रुण्डी, मेसर्स जकीउद्दीन (भारत अर्थ मूवर्स) ग्राम माउखेडी तहसील आलोट, मेसर्स महाकाल स्टोन क्रशर ग्राम माउखेडी तहसील आलोट, मेसर्स मंजू राजौरिया स्टोन क्रशर ग्राम बंजली, मेसर्स एस.एस. इंडस्ट्रीज स्टोन क्रशर ग्राम रिंगनोद तहसील जावरा, मेसर्स आर.के. कबीर स्टोन (प्रो. सितारा खान) ग्राम खेडी तहसील आलोट, मेसर्स मनोहरलाल रमेशचन्द जिनिंग ग्राम सरवन तहसील सैलाना, मेसर्स मोहम्मद अली स्टोन क्रशर ग्राम नामली, मेसर्स यू.बी. इन्फ्रास्ट्रक्चर (विक्रम आंजना) ग्राम पिपलौदा, मेसर्स राकेश कोठारी स्टोन क्रशर ग्राम बिबडौद, मेसर्स प्रतीक विजयवर्गीय स्टोन क्रशर ग्राम बिबडौद, मेसर्स गुंजन ट्रेडर्स नागरवास रतलाम, मेसर्स मारुति स्टोन क्रशर (धीरजसिंह डोडिया) ग्राम सादाखेडी, मेसर्स आकांक्षा विजयवर्गीय स्टोन क्रशर ग्राम बिबडौद, मेसर्स रामचन्द्र पाटीदार स्टोन क्रशर ग्राम रोजाना तहसील जावरा तथा मेसर्स वया लघु उद्योग ग्राम बंजली शामिल है।


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|