COVID19- जानिए कल मंगलवार से कौन कौन सी दुकाने शहर में खुलेंगी…

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी

28 अप्रैल को लॉक डाउन की व्यवस्था

रतलाम। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के वक्तव्य के पश्चात सभी को लॉक डाउन में छूट की प्रतीक्षा थी, उसी तारतम्य में 27 अप्रैल को जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा रतलाम नगर निगम सहित जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों के लिए जारी आदेश किया गया हैं। जिसके अनुसार नगरीय क्षेत्रों में समस्त स्टेशनरी तथा फुटवेयर की दुकान प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी, इनके यहाँ ग्राहक नहीं जा सकेंगे। इन्हें सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी। साथ ही यह आदेश कंटेंटमेंट क्षेत्र में लागू नहीं होगा। मौसम के अनुरूप कूलर पंखे आदि की आवश्यकता हो रही थी। उसके संदर्भ में आदेश जारी किया गया है कि इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स सुधारने वाले तथा प्लंबर अपने टू व्हीलर से होम सर्विस कर सकेंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संशोधित आदेश

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जमुना भिड़े द्वारा धारा 144 के तहत जारी संशोधित आदेश में रतलाम जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्त ग्रामीण क्षेत्रों की सब्जी फुटकर फल दूध किराना दुकानें प्रातः 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक खोले जाने हेतु छूट प्रदान की गई है। इसी प्रकार स्टेशनरी, फुटवेयर, पीवीसी पाइप, बिल्डिंग मैटेरियल, पानी की मोटर, पंप, कूलर, पंखा, एसी, बैटरीज, विद्युत उपकरण सामग्री एवं सर्विस की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ग्राहकों की खरीदी हेतु खुली रहेंगी। भवन निर्माण कार्य जैसे लॉक डाउन अवधि के पूर्व निर्माणाधीन मकान एवं मकान की रिपेयरिंग कार्य को निम्नानुसार शर्तों के अधीन प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। निर्माण कार्य में लगे सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा। साथ ही हाथ धोने की समुचित व्यवस्था की जाना अनिवार्य होगा। नवीन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश भी कंटेंटमेंट क्षेत्र में लागू नहीं होगा।


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|