News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम| लॉक डाउन की वजह से अमृतसर के सिख समुदाय के 3200 तीर्थयात्री पिछले 1माह से महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब गुरुद्वारा की यात्रा के दौरान अचनाक हुवे लॉक डाउन से वही अटक गए थे।कोरोनो संक्रमण की स्थिति कुछ कंट्रोल होने से राज्य साशन के प्रयास से आज ये दर्शनारथी पुनः78 बसों द्वारा रतलाम से होकर अपने घर अमृतसर जा रहे थे ।संकट की इस घड़ी में रतलाम नगर की सेवा भावी संस्थाओ रतलाम रसोई, श्री गुरूसिंघ सभा न्यूरोड, साला खेड़ी ग्राम पंचायतआदर्श कल्याण भोजनशाला* ने सालाखेड़ी फोरलेन चौराहा पर जाकर 78 बसो में 3200 तीर्थयात्रियों को लंगर(भोजन पैकेट) प्रदान किये और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए शीघ्र ही अपने गृहनगर पहुचे इसी सेवा
भावना के साथ रतलाम रसोई ने लंगर के अलावा रोज अनुसार निगम द्वारा आवंटित जोन 4 व विभिन्न छेत्रो में 2450 पैकेट का वितरण किया।सालाखेड़ी तीर्थयात्री बसो पर वितरण में विक्की जैन, प्रीतम सोढ़ी, राजकमल जैन, कांतिलाल छाजेड, मीनू माथुर, सुभाष जाट, गुरनामसिह डंग, सुरेंद्र भामरा, डॉ कपूर सरवन, अजीत छाबड़ा, सालाखेड़ी सरपंच मुकेश, सुनील जैन एडवोकेट, गोविंद काकाणी, विशाल शर्मा, स्वतंत्र पाटनी, मंगल पिरोदिया, प्रवीण रामावत, डॉ हितेश पाठक, चन्दनमल घोटा, अभय जैन, राजीव गुप्ता, दिनेशकुमार, अक्षय छाजेड, गोविंद गुप्ता, ढालवाणी, ओझा, गमपिश अग्रवाल, राठौर, तिवारी, बॉबी सरदार आदि का योगदान रहा।
Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|