29 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की अनुमति जारी

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा जिले में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 29 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई है। इस प्रकार अब तक 98 औद्योगिक इकाइयों संचालन की अनुमति जारी की चुकी है।
सोमवार को जिन औद्योगिक इकाइयों का अनुमति जारी की गई उनमें संजयसिंह ग्राम जीवनगढ तहसील आलोट, मेसर्स संतोष स्टोन क्रशर ग्राम बंजली, मेसर्स ओसिया क्राफ्ट धोलावाड रोड रतलाम, मेसर्स केशव मेन्युफेक्चरिंग दिलीप नगर रतलाम, मेसर्स चन्द्रा मोटर्स महू-नीमच रोड औ. क्षेत्र सालाखेडी रतलाम, मेसर्स कृष्णा नलीदार कोल इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स एक्मे फेरो एलायज प्रा.लि. औ. क्षेत्र रतलाम, मेसर्स रतलाम पोलीमर्स प्रोसेसर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स छाजेड प्रिंटरी प्रा.लि. औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स ज्योति इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स ऋषभ इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स खेतान फास्फेट एण्ड प्रेस्टिसाइड प्रा.लि. रतलाम, मेसर्स टेलकम इंटरनेसनल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स समीर इलेक्ट्रीकल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स हनुमान प्लास्टिक औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स तिरुपति पेको प्लास्ट औ. संस्थान रतलाम, मेसर्स सुनील इंटरप्राइजेस औ. संस्थान, मेसर्स राहुल पोलीमर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स राम पोलीमर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स सी.के. प्लास्टिक औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, सुनीता कुमावत स्टोन क्रशर ग्राम राजापुरा, मेसर्स विराट माईन्स ग्राम सरवड, मेसर्स जयप्रकाश मिनरल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, श्री दिव्यांसु मंडलेचा ग्राम मलवासा, मेसर्स कैलाश कुमावत स्टोन क्रशर ग्राम सरवनीखुर्द, मेसर्स मयंक इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स सौरभ सीमेंट प्रोडक्ट्स ग्राम बिबडौद, मेसर्स कटारिया वायर्स प्रा.लि. औ. संस्थान रतलाम, मेसर्स कटारिया प्लास्टिक प्रा.लि. औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स डी.पी.के. प्रोडक्ट डोसीगांव शामिल है। 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|