वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी रिन्यू पावर कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आई…

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी  

रतलाम। कोरोना के वैश्विक संकट काल में जहाँ एक ओर कष्ट और कठिनाइयों की कहानियाँ सामने रही है वहीं अनेक लोग मदद के लिये आगे आकर मिसाल पेश कर रहे है। इन्ही में से एक वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र की अग्रणी रिन्यू पावर प्रायव्हेट लिमिटेड कंपनी भी है, जो वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र मे स्वतंत्र विद्युत उत्पादक कंपनी है। विंड मिल्स के माध्यम से इनके द्वारा उत्पादित विद्युत ऊर्जा मध्यप्रदेश शासन को दी जाती है। रिन्यू पॉवर का क्षेत्रीय कार्यालय रतलाम मे है। तथा इनके विद्युत उत्पादन के पवन ऊर्जा प्रकल्प रतलाम के साथ मंदसौर, धार और शाजापुर मे है।

कोरोना संकट में रिन्यू पावर द्वारा रतलाम जिले में लगभग 2000 किलो की राशन सामग्री शासन के सहयोग से वितरित की गई है। संस्था द्वारा रतलाम शहर SDM लक्ष्मी गामड़ और तहसीलदार गोपाल सोनी के माध्यम से रतलाम शहर के लिए 100 राशन पैकेट्स भेंट किये गए तथा पिपलौदा क्षेत्र के लिए 50 राशन पैकेट्स जनपद सीईओ अल्फिया खान को भेंट किये गए। इस अवसर पर रिन्यू पावर कंपनी के पी. साजिल सहायक महाप्रबंधक, अनिल नामदेव पाटील प्रबंधक और राजेश व्यास प्रबंधक उपस्थित थे। इसी प्रकार यह कार्य अन्य जिलों में भी किया गया है। स्थानीय आवश्यकता अनुसार इन पैकेट्स में आटा, चावल, दाल, मसाले और तेल इत्यादि रखें गए है। 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|