News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगो की कुल संख्या 14 हो गई है। जो कि कल बुधवार सुबह जावरा रोड क्षेत्र से आये नए पॉजिटिव मरीज के पहले तक 13 थी। राहत की बात यह है कि इन सभी 14 मरीजों में से 9 मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात बुधवार को ही रतलाम के मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार 2 अन्य मरीज भी निगेटिव ही थे किंतु तकनीकी कारणों से होम आइसोलेशन में रह रहे उनके परिजनों की रिपोर्ट आना शेष होने की वजह से उनकी छुट्टी नहीं की गई थी। बताया जा रहा कि उनके परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। और उन दोनों को आज छुट्टी दी जा सकती है। प्रशासन द्वारा भी आज दोपहर स्वस्थ हुए 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी की सूचना दी गई है। इस तरह रतलाम में कोरोना को हराकर वापस घर लौटने वालो की संख्या 11 हो जाएगी।
विगत दिनों 2 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। और पॉजिटिव मरीजों की कुल सांख्य 12 से बढ़कर 14 हो गई थी। अब 11 लोगो की छुट्टी होने के बाद रतलाम के मात्र 3 पॉजिटिव मरीज ही रह गए है। कोविड टीम के जांबांज योद्धा डॉ प्रमोद प्रजापति के अनुसार 2 नए मरीजों को छोड़कर कुल 12 में से 11 मरीजों के स्वस्थ होकर घर जाना वाकई सुखद और राहत भरा है। सकारात्मक परिणाम आने पर उत्साह दोगुना हो जाता है। रतलाम का एक मरीज उज्जैन मेडिकल कॉलेज में उपचाररत है। जहाँ उसका स्वास्थ्य स्थिर है। न्यूज़ इंडिया 365 कोरोना मरीजों के उपचार में लगी पूरी कोविड टीम, संक्रमण रोकने और व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने पुलिस, प्रशासन, निगम, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं प्रेषित करती है। रतलामवासीयों से भी अनुरोध है कि अनुशासन और धैर्य बनाएं रखे तो जीतेगा रतलाम ही।