भारत के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर किया ट्रोल, लोगो ने भी लिया मज़ा

0

News By – विवेक चौधरी

पाकिस्तान के इमरान खान के द्वारा 29 फरवरी को किए गए ट्वीट पर देश के एक पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता ने ट्वीट कर उन्हें जमकर ट्रोल किया। ट्विटर पर मौजूद लोगों ने भी मंगवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वाकिया हुआ यूँ कि 29 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था। ट्वीट में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा को देश के अल्पसंख्यकों मुसलमानों पर सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रताड़ित करने वाला बताया गया। इस अनर्गल प्रलाप का वैसे तो कोई नैतिक अर्थ था ही नहीं फिर भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा भारत को उपदेश देने का प्रयास किया गया। जबकि पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान में स्थानीय अल्पसंख्यकों की कितनी दयनीय स्थिति है। मुस्लिम बहुल प्रांत के नाम पर बने पाकिस्तान में आजादी के बाद से ही स्थानीय अल्पसंख्यकों पर भारी अत्याचार होते रहे है। जबकि भारत में अल्पसंख्यकों की जनसंख्या वृद्धि हुई है। उन्होंने शासन एवं समाज के विभिन्न हिस्सों में अपनी उल्लेखनीय भागीदारी दर्ज की है। ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ट्वीट का कोई औचित्य बनता ही नहीं था।

इस ट्वीट की सबसे मजेदार बात यह थी कि यह हिंदी भाषा में लिखा गया था और उस हिंदी भाषा को भी इस तरह तोड़ मरोड़ कर लिखा गया था कि जैसे किसी पहली कक्षा के बच्चे ने लिखा हो। इसी ट्वीट के जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार 3 मार्च की सुबह एक ट्वीट किया और ट्वीट की हिंदी भी ठीक उसी तरह लिखी गई थी जैसे कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ट्वीट की भाषा थी। प्रथम दृष्टया यह ट्वीट देखने से बड़ा अजीब लगा क्योंकि सामान्यतया शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट स्पष्ट भाषा में आते हैं लेकिन जैसे ही उसमें टैग किए गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ट्वीट को पढ़ा गया तो सभी पढ़ने वालों को माजरा समझ मे आ गया। लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समर्थन करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जमकर ट्रोल किया। समाचार लिखे जाने तक लगभग 11000 से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया, ढाई हजार लोगों ने उन्हें इसे रिट्वीट किया तथा लगभग 600 लोगों ने इस पर कमेंट किया। कमेंट में अधिकांश लोग शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की खिल्ली उड़ाते हुए देखे गए।

शिवराजसिंह चौहान का ट्वीट

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का ट्वीट