रतलाम रसोई :-शहीद देश के वीर सैनिको को श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखकर जरूरतमंद लोगों को किया भोजन पैकेट का वितरण

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी  

एक और जहाँ कोरोना संक्रमण के संकट काल में पूरा विश्व उसकी रोकथाम में लगा हो ,डॉक्टर्स,पुलिस,प्रशाशनिक विभाग अपना अपना कर्तव्य निभा रहे है वही समाजसेवी संस्थाए,सेवाभावी लोग जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रहे है ऐसे संवेदनशील छण में सीमापार आंतकवाद को बढ़ावा देने वाली ताकते सीमा पर डटे सैनिको पर घात लगाकर निरंतर हमले कर कायराना हरकत कर रहे है।लायंस हॉल स्थित रतलाम रसोई ने हमले में शहीद हुवे वीर सैनिको को सामूहिक रूप से सभी सेवाभावी कार्यकरतयो ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर विश्व शांति हेतु प्राथना कर भोजन पैकेट का वितरण निगम द्वारा आवंटित जोन 4 एम सी एच् ,बाल चिकित्सालय,सिविल हॉस्पिटल,के अलावा शहर के अलग अलग एरियो में स्वयंसेवी सेवाभावी कार्यकर्तायो के माध्यम से दोनों वक्त भोजन पैकेट वितरित किये गए।रतलाम रसोई से प्रतिदिन लगभग 2400 -2500 भोजन पैकेट का वितरण पूर्ण सावधानी के साथ जरूरतमंद लोगों तक पहुचाये जा रहे है।रतलाम रसोई में लायंस क्लब के विभिन्न सामाजिक संस्थ्ययो के लगभग 70 सेवाभावी लोग अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/ITyR6pdrcNdHQ3tb2mJjHQ
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|