रतलाम नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन का गठन, विधायक काश्यप बने संरक्षक

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 20 मई 2019। नमकीन उद्योग की समस्याओं और आवश्यकताओं के संबंध में नवगठित रतलाम नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात की। एसोसिएशन ने काश्यप से संस्था का संरक्षक बनने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने काश्यप से नमकीन क्लस्टर में स्थापित हो रहे उद्योगोें के प्लॉट की रजिस्ट्री का कार्य जल्द पूर्ण कराने का आग्रह किया।

उन्हें बताया कि क्लस्टर में लगने वाले अधिकांश उद्योग लघु एवं मध्यम श्रेणी के है। इसलिए भारत सरकार द्वारा लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए घोषित पैकेज का लाभ इन उद्योगों को दिलाया जाए। प्रतिनिधि मण्डल ने नमकीन एवं खाद्य उद्यमियों को शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष आशीष पालीवाल ने कहा कि रतलाम का नमकीन क्लस्टर विधायक चेतन्य काश्यप के कार्यकाल की उत्कृष्ट उपलब्धि है। भविष्य में विधायक काश्यप का सहयोग उद्यमियों को लगातार मिलता रहे इस हेतु संस्था का गठन कर उनसे संरक्षक बनने का आग्रह किया। काश्यप द्वारा इसे स्वीकार करने पर उद्यमियों में हर्ष है। प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष अंकित लुनिया, सचिव राज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अमितसिंह देवड़ा, वरिष्ठ सलाहकार रमेश सोनी आदि शामिल रहे।