2019 का परिसीमन निरस्त कर 2014 का यथावत रखा जाए – चेतन्य काश्यप

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 22 मई 2020। विधायक चेतन्य काश्यप ने वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वर्ष 2014 में किए गए रतलाम नगर निगम के वार्डों के परिसीमन को यथावत रखने की मांग की है। उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर वर्ष 2019 में पुनः किए गए परिसीमन को निरस्त करने की मांग की है।

विधायक काश्यप ने बताया कि रतलाम नगर निगम के वार्डों का परिसीमन वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वर्ष 2019 में पुनः करके कलेक्टर रतलाम ने प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन जारी किया था, इसका अवलोकन करने पर वार्डों की जनसंख्या में गंभीर त्रुटियों की जानकारी मिली थी, इस पर उन्होंने कलेक्टर रतलाम को 2 नवम्बर 2019 को पत्र लिखकर अवगत करा दिया था। इन त्रुटियों को देखते हुए वर्ष 2019 में किए गए रतलाम नगर निगम के वार्डों के परिसीमन को निरस्त करने एवं वर्ष 2014 में किए गए परिसीमन को यथावत रखने हेतु प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया है।