News By – नीरज बरमेचा (Chief Editor)
रतलाम, 23 मई । म.प्र. देवस्थान पुजारी संघ जिला रतलाम के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें पुजारियों को बीते ६ माह का मानदेय प्रशासन से दिलवाने की मांग की गई है। विधायक श्री काश्यप को पुजारी संघ के संयोजक पं. हरीश चतुर्वेदी ने बताया कि रतलाम शहर में शासन द्वारा नियंत्रित 76 मंदिर है। लॉकडाउन होने से सभी मंदिर बीते २ माह से बंद है, इनमें केवल पुजारी द्वारा ही पूजा अर्चना की जा रही है। लॉकडाउन की पाबंदी के चलते पुजारियों के सामने परिवार के भरण पोषण और मंदिर में लगने वाली देव पूजा की सामग्री का अर्थाभाव संकट निर्मित हो रहा है। उन्होंने पुजारियों को बीते ६ माह का मानदेय प्रशासन से दिलवाने का आग्रह किया। श्री काश्यप ने इस पर तहसीलदार रतलाम से चर्चा कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने शासन स्तर पर भी इस संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पुजारीसंघ के प्रतिनिधि मण्डल में पं. हरिश चतुर्वेदी के साथ राकेश द्विवेदी, अखिलचन्द्र शर्मा, धीरज व्यास, कपिल व्यास, गोपाल भारद्वाज, संजय शिवशंकर दवे, महेश पाराशर , चेतन शर्मा एवं गोपाल व्यास उपस्थित थे।