सैलाना बस स्टैंड (रतलाम) स्थित सब्जीमंडी प्रांगण में सब्जी थोक क्रय-विक्रय 26 मई से आरम्भ

0

News By – नीरज बरमेचा (Chief Editor)

रतलाम 23 मई 2020/ सब्जी उत्पादक किसान बंधुओं तथा कमीशन एजेंट को सूचित किया गया है कि सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी प्रांगण में हरी सब्जी थोक क्रय-विक्रय 26 मई की प्रातः 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रारंभ किया जाएगा। लहसुन-प्याज नीलामी व्यवस्था में आंशिक संशोधन करके सब्जी मंडी लहसुन-प्याज में 75 के स्थान पर 200 ट्राली वाहनों की नीलामी 26 मई से प्रारंभ होगी। प्रथम नीलामी 26 मई को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एवं शेष ट्रॉलीओं के लिए द्वितीय नीलामी दोपहर 2:30 से शाम 4:00 बजे तक की जाएगी।

मंडी सचिव श्री एम.एल. बारसे ने बताया कि लहसुन-प्याज के वाहनों को मंडी प्रांगण में प्रवेश प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे के मध्य दिया जाएगा तथा किसान अपनी कृषि उपज लहसुन ट्रालियों में खुली लेकर आए, कट्टे-बोरों में लेकर नहीं आए। प्याज नीलामी व्यवस्था पूर्व अनुसार ही रहेगी। मंडी में उपज लाने के लिए बुकिंग 26 मई से पुनः आगामी दिनांक हेतु प्रारंभ की जाएगी। बुकिंग हेतु किसान अनाज मंडी गेहूं, सोयाबीन, चना के लिए मोबाइल नंबर 96854 05487 या 99073 42986 एवं सब्जी मंडी लहसुन-प्याज मोबाइल नंबर 96302 33650 या 93404 21949 पर निर्धारित समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के मध्य संपर्क करें। साथ ही किसान बंधु एवं समस्त व्यक्ति कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/Iv6LC1aR3xX9cNEwE9wdSG
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|