News By- विवेक चौधरी
रतलाम। 29 मई 2020। कल देर रात शक्तिनगर क्षेत्र से एक नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से शक्तिनगर को नया कन्टेनमेंट एरिया बनाया गया है। जबकि सिद्धाचलम कन्टेनमेंट एरिया को राहत देकर खोल दिया गया है। विगत तीन दिनों में रतलाम में 3 नए कन्टेनमेंट एरिया बनाये गए है। ये है टाटानगर, शेरानीपुरा और शक्तिनगर। वहीं दूसरी तरफ आज कोरोना से जंग जीतकर 2 और मरीज घर के लिए रवाना हुए है। शेरानीपुरा और शक्तिनगर से एक एक मरीज मिलने से वर्तमान में एक्टिव केस 2 है। कुल 34 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 31 स्वस्थ होकर घर जा चुके है। 2 वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में उपचाररत है। जबकि मात्र एक मृत्यु हुई है।