News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम जनसंपर्क विभाग के अनुसार GMC रतलाम से प्राप्त जानकारी में एक 27 वर्षीय पुरुष निवासी – मावता, पिपलोदा तहसील जिला रतलाम, के पॉजिटिव होने की सूचना प्राप्त हुई हैl पॉजिटिव रोगी 23 मई को अपने भाई के साथ पिताजी के इलाज के लिए अहमदाबाद गया था और 27 मई को वापस जावरा आया जहां सूचना प्राप्त होते ही इन्हें जावरा में क्वॉरेंटाइन किया गया थाl जहां सिविल अस्पताल जावरा की टीम द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र के अस्पताल से वापसी के आधार पर इनका सैंपल लिया गया था और आज दिनांक को 27 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुईl
रोगी को रतलाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है एवं परिवार के अन्य सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा हैl रोगी अहमदाबाद से लौटने के पश्चात तुरंत ही क्वारंटाइन कर लिया गया था इसलिए रोगी के गृह क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जाएगाl रोगी एवं परिवार का स्वास्थ्य स्थिर हैl
इस प्रकार
आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव – 39
एक्टिव पोसिटिव – 6
सभी का स्वास्थ्य स्थिर है ।