जानिए किसने और क्यों सोशल मीडिया पर चलाया अभियान…

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम। आजकल सोशल मीडिया भी अपनी बातों को उचित फोरम पर रखने का एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म होता जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते गए राष्ट्रीय विकलांग मंच ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करने का अभियान चलाया है। यह अभियान उन्होंने कोरोना महामारी में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए चलाया हैं।

मंच का कहना है कि 11 सूत्रीय मांग को लेकर हजारों दिव्यांगजन एवं संस्था सहयोगियों ने प्रधानमंत्री को ट्वीट किया है। न्यूज़ इण्डिया 365 को उपरोक्त जानकारी देते हुए रतलाम के नियाज़ मंसूरी ने बताया कि राष्ट्रीय विकलांग मंच ने दिव्यांगों को राशन की होम डिलेवरी करने, कोरोना सहायता राशि देने, दिव्यांग कर्मचारी को अर्धसरकारी, गैर सरकारी, निजी कंपनी में कोरोना अवधि में बाहर न करने, 50 हजार रुपए अनुदान, बिना ग्यारंटी बिना ब्याज के पांच लाख रुपये तक लोन देने सहित अन्य मांग भी की गई है।