सिविल हॉस्पिटल के सैप्टिक टैंक में लाश मिलने से सनसनी। जानिये क्या है मामला…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम, शनिवार, 20 जून 2020। रतलाम के सिविल हॉस्पिटल के सैप्टिक टैंक में एक लाश मिलने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंक की सफाई के दौरान यह पता चला कि टैंक में एक लाश पड़ी हुई है।

घटना का पता चलने पर सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस विभाग के फ़ॉरेंसिक अधिकारी अतुल मित्तल सहित पुलिस दल मौके पर पहुँचे और जाँच में जुट गए। लाश काफी सड़ी हुई और पुरानी लग रही है। लाश की शिनाख्त बहुत मुश्किल कार्य होगा। कपड़े के आधार पर लाश का सर्दी के मौसम के समय से टैंक में होना संभव है क्योंकि लाश पर एक गर्म जैकेट थी। शिनाख्ती के लिए DNA जाँच करवानी पड़ेगी। लाश की स्थिति अत्यंत खराब थी। और जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड के पीछे वाले खाली हिस्से के सैप्टिक टैंक में मिली है।