नीमवाला उपाश्रय में साध्वी मंडल का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

0

News By – नीरज बरमेचा

पुण्य सम्राट लोकसंत गच्छाधिपति श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी मा सा के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी मा सा  की आज्ञानुसार तपस्वीरत्ना प पु साध्वीश्री शशिकला श्री जी मा सा  की सुशिष्या साध्वी श्री अमीतद्रष्टा श्री जी मा सा आदि ठाना 7 का  धर्मनगरी रतलाम में करमदी तीर्थ से सामैया के रूप में प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों है होता हुआ अ भा सौधर्म वहृत तपोगछिय त्रिस्तुतिक श्री संघ नीमवाला उपाश्रय में श्री संघ की उपस्थिती में मंगल प्रवेश के साथ साध्वी श्री ने मंगलाचरण कर कहा कि आज के युग मे पूर्ण पापकर्म से जितना हो सके उतना बचने का प्रयास कैसे हो ऐसा प्रयास करना चाहिए और चातुर्मास धर्माराधना करने का दौर है । धर्मसभा को चातुर्मास समिति अध्यक्ष अभय सकलेचा, संजय कोठारी,ट्रस्टमंडल अध्यक्ष राजेंद्र लुणावत,सतीश खेड़ावाला, सुजानमल सोनी, जावरा श्री संघ के सुरेश पगारिया,नगीन सकलेचा, सारिका जैन,आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय जन कल्याण मंत्री सुशील छाजेड, निर्मल कटारिया, मुकेश ओरा, राजेन्द्र खाबिया, विपिन भंडारी ,अभिषेक खाबिया,सुरेंद्र गंग, कमलेश भंडारी, पंकज राठौर,राजेश खाबिया, उपेंद्र कोठारी, सोहनलाल मूणत, नरेंद्र बामनिया, जीवन मुरार, प्रकाश घोचा, नरेंद्र छाजेड, तरुण परिषद, महिला परिषद व श्री संघ के महानुभाव उपस्थित थे। धर्मसभा का संचालन राष्ट्रीय सहमंत्री राजकमल दुग्गड़ ने किया।



Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|