विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में कमलनाथ के पुतले का दहन

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम 28 जून 2020। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिले के सभी मण्डलों एवं विधानसभाओं क्षेत्रों में चीन की दलाली करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला फुंका गया। कुशाभाऊ ठाकरे मण्डल द्वारा दिलबहार चौराहा पर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में पुतला दहन किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता कमलनाथ की पोल खोलने वाले नारे लगाए।

मण्डल प्रभारी राकेश परमार ने बताया कि विधायक चेतन्य काश्यप ने इस मौके पर कहा कि केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चीन से माल आयात शुल्क में भारी कटौती की थी। इससे भारतीय कुटिर लघु उद्योगों और व्यापार चैपट हो गया था। इस अपराध के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कभी माफ नहीं किया जा सकता। पुतला दहन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के चलते निर्धारित मापदण्डों का पालन किया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित आदित्य डागा, मनोहरसिंह, महेन्द्र नाहर, सईद कुरैशी, मुबारिक शैरानी, अश्विन जायसवाल, रवि जौहरी, सुरेश पापटवाल, अशोक यादव, नितिन लोढा आदि मौजूद रहे।


 

Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|