News By – नीरज बरमेचा
- जुलाई माह में ही जिले का कोरोना आँकड़ा 178 पर पहुँचा, आज भी आये नए पॉजिटिव…
रतलाम, 05 जुलाई 2020। अनलॉक 2.0 के साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। जुलाई माह में ही 5 दिनों में 20 नए मामले सामने आए है। 30 जून को कोविड बुलेटिन के अनुसार कुल पॉजिटिव मामले 158 थे और 05 जुलाई को बढ़कर 178 हो गए है। आज रविवार को 07 नए मामले सामने आए है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रतलाम में आज दिनांक को कुल 7 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमे से 4 मेडिकल कॉलेज लैब से तथा 3 जिला चिकित्सालय ट्रोनेट लैब से पाए गए है। 4 पॉजिटिव करमदी रोड चमारिया नाका क्षेत्र के निवासी है। ये सभी पूर्व पॉजिटिव के परिवार से है। इनके अलावा एक पॉजिटिव हरमाला रोड, एक पॉजिटिव दीनदयाल नगर और एक पॉजिटिव मुखर्जी नगर से पाया गया है। इस तरह आज दिनाँक को कुल एक्टिव मामले 27 हो गए है।
दिनांक 05 जुलाई 2020 रविवार का कोरोना हेल्थ बुलेटिन