News By – नीरज बरमेचा
आज दिनांक 6 जुलाई 2020, रतलाम में 8 सैंपल पॉजिटिव मिले है| जिसमे से जिला चिकित्सालय ट्रोनेट लैब से रतलाम शहर के चार सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है| इनमे से 2 टाटा नगर से, 1 अलकापूरी से तथा 1 जावरा फाटक क्षेत्र से है| वही रतलाम मेडिकल कॉलेज की लेब से प्राप्त रिपोर्ट में 4 सैंपल पॉजिटिव आये है, इनमें से 3 जावरा, 1 पिपलोदा क्षेत्र से है| जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 186 हो गयी है|
दिनांक 06 जुलाई 2020, सोमवार – रतलाम जिला कोरोना हेल्थ बुलेटिन