रतलाम में कोरोना वायरस की आंखमिचौली जारी, आज भी 3 मरीज स्वस्थ हुए…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम, 07 जुलाई 2020। रतलाम में कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन के पश्चात चल रहे अनलॉक 1 और 2 में वायरस संक्रमण का प्रसार तेजी से हुआ है। इस बीच आये दिन नए कोरोनो पॉजिटिव मरीजों के मिलने के क्रम के साथ पुराने मरीजों के स्वस्थ होने का भी क्रम निरंतर चल रहा है। 06 जुलाई की शाम तक प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 थी, जिनमे से 149 मरीज स्वस्थ हो चुके थे तथा 31 मरीज मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में उपचाररत थे। अभी तक जिले में 6 लोगो की मृत्यु की वजह कोरोना बना है। जून माह में 121 और जुलाई माह के मात्र 6 दिनों में 28 नए मामले मिले है।

पॉजिटिव मिलने और उपचार के पश्चात निगेटिव होने की जंग अभी भी जारी हैं। इस जंग में आज मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल से 3 कोरोना मरीजो ने स्वस्थ होकर अपने घर को प्रस्थान किया। आज जावरा के 3 पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित, एसडीएम शहर शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले एवं सीएसपी हेमंत चौहान सहित हॉस्पिटल के अन्य डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज उपस्थित थे। जिनके द्वारा स्वस्थ हुए मरीजों को करतल ध्वनि से अभिनंदन कर उत्साहित किया गया।