News by- नीरज बरमेचा
रतलाम,9 जुलाई(खबरबाबा.काम)/ रतलाम नगर निगम आयुक्त पद पर एक बार फिर सोमनाथ झारिया की नियुक्ति की गई है।
वर्तमान निगम आयुक्त एस.के. सिंह का तबादला रतलाम से संयुक्त संचालक रीवा किया गया है। झारिया एक-दो दिन में रतलाम आकर निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण कर सकते है। झारिया पूर्व में भी चार वर्ष तक रतलाम निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ रह चुके हैं ,ऐसे में वह रतलाम शहर से अच्छी तरह वाकिफ हैं।