News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 14 जुलाई 2020। जिला जनसंपर्क विभाग ने 14 जुलाई सुबह का रतलाम कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब जिले में कुल पॉजिटिव के मामले 228 हो गए है। इनमें से 176 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है, जबकि आज 6 मरीज और स्वस्थ होने की वजह से डिस्चार्ज होंगे। जिसके पश्चात वर्तमान में एक्टिव केस 40 रह जाएंगे। अभी तक जिले में 6 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है। मई माह में एक और जून माह ने 5 मौतें कोरोना की वजह से हुई थी। 31मई तक रतलाम में कुल 37 पॉजिटिव केस थे, जो 30 जून तक बढ़कर 158 हो गए थे। जुलाई माह में संक्रमण की गति और बढ़ी और आधा माह खत्म होने के पूर्व ही 70 नए केस सामने आने से कुल संख्या 228 हो गई है।
लॉकडाउन से राहत मिलने और बाज़ार खुलने से संक्रमण की रफ्तार और बढ़ गई है। जून माह में 4 केस प्रतिदिन के औसत से सामने आये थे तो जुलाई में अब यह दर बढ़कर 5 केस प्रतिदिन हो गई है। 10 जुलाई की रात को जारी बुलेटिन में कुल पॉजिटिव करे 210 थे, जबकि 12 जुलाई लॉकडाउन के दिन सुबह जारी बुलेटिन में यह संख्या बढ़कर 217 हो गई थी। अर्थात 7 नए केस थे। 13 जुलाई की रात तक 8 और केस बढ़े। आज सुबह 3 नए केस सामने आने से अब कुल पॉजिटिव केस 228 हो गए है। यद्धपि प्रशासन द्वारा 12 जुलाई से आधिकारिक रूप से नए पॉजिटिव की जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है, लेकिन इसी बीच इंदिरा नगर, गौशाला रोड, रामगढ़, ईदगाह रोड सहित कुछ अन्य जगहों को मिलाकर जिले में 50 कन्टेनमेंट एरिया प्रभावशील है जहाँ सर्वे कार्य जारी है। पुनः लॉकडाउन लागू करना एक कठिन निर्णय होगा लेकिन प्रशासन को बिना मास्क पहने, दुकानों पर भीड़ होने के संदर्भ में कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। यद्यपि प्रशासन प्रयास कर भी रहा है लेकिन इसमें और अधिक सख्ती तथा गंभीरता की आवश्यकता है।