News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 15 जुलाई 2020। एक निजी क्लीनिक पर सर्दी खांसी बुखार का उपचार करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे ने बताया कि उनके कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी कि 32 हकीम वाड़ा पर स्थित निजी क्लीनिक में डॉक्टर जमील खान पिता इब्राहिम खान द्वारा कोरोना के संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा है l एसडीएम शहर सुश्री शिराली जैन एवं सीएमएचओ के निर्देश पर राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई कार्यवाही मे नायब तहसीलदार नवीन गर्ग हकीमवाड़ा डिस्पेंसरी की चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना पटेल, डीपीएम अजहर अली, औषधि निरीक्षक सारिका अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पर जाकर मामले की पड़ताल कीl मौके पर पहुंचकर दल द्वारा संबंधित चिकित्सक के पास उपलब्ध दवाइयों आदि की जानकारी ली गई तथा मौका पंचनामा बनाया गयाl मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने सभी नागरिकों से अपील की है की सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होने पर फीवर के लिए फीवर क्लिनिक में अपना उचित परीक्षण कराएं और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंl
Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|
Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|