होम Highlights सोमवार को 11 पेशेंट स्वस्थ होकर घर पहुंचे…

सोमवार को 11 पेशेंट स्वस्थ होकर घर पहुंचे…

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 20 जुलाई 2020/ रतलाम में मेडिकल कॉलेज से प्रतिदिन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी ग्यारह पेशेंट स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से बाहर निकले और अपने घर पहुंचे।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट तथा हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वस्थ हुए मरीजों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। सोमवार को जो मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे उनमें रतलाम के 4, ताल के 3, रिंगनोद, रावटी, जावरा तथा ईमलीपाडा के 1-1 मरीज सम्मिलित हैं। 


error: Content is protected !!