News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 21 जुलाई 2020। रतलाम जिले पर कोरोना वायरस कहर बरसा रहा है। जुलाई माह के कोरोना का संक्रमण विस्फोटक गति से बढ़ा है। जुलाई के पहले 20 दिन में ही 7 से अधिक की औसत से 150 नए पॉजिटिव के मामले सामने आए है। कल सोमवार तक जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 308 थी, जिनमे से 227 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है। शेष उपचाररत थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी प्रदेश में अधिक संक्रमण वाले जिलों में रविवारीय लॉक डाउन को बढ़ाकर दो दिन का करने का आदेश जारी किया है। देखना होगा जिला रतलाम में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन क्या निर्णय लेता है।
आज दिनांक में जीएमसी लेब द्वारा परीक्षण में 15 सैंपल पॉजिटिव
आज दिनांक में जीएमसी लेब द्वारा परीक्षण में 15 सैंपल पॉजिटिव है। रतलाम के साईं नगर से 23 वर्षीय युवती तथा 54 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव इसके अलावा रतलाम के बीचलावास 39 वर्षीय महिला राजीव नगर का 29 वर्षीय पुरुष पैलेस रोड की 14 वर्षीय बालिका 22 वर्षीय तथा 19 वर्षीय युवती तथा 45 वर्ष की महिला जावरा का 44 वर्षीय पुरुष आलोट के कायस्थ मोहल्ले का 29 वर्षीय पुरुष 7 वर्षीय बालिका 50 वर्षीय महिला 65 वर्षीय पुरुष एवं ताल के 58 वर्षीय पुरुष तथा 57 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आए हैं। आज के पॉजिटिव सैंपल में 12 सैंपल कांटेक्ट ट्रेसिंग से एवं तीन फीवर किलनिक से मिले है।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन