News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 26 जुलाई 2020। इस बार कोरोना ने रविवार की छुट्टी नहीं मनाई और आज भी जिले में नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। आज 6 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ जिले का आँकड़ा 360 पर पहुँच गया है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जीएमसी लैब से सैंपल रिपोर्ट रतलाम में बाली भूतनाथ गली के 72 वर्षीय पुरुष, अशोकनगर क्षेत्र के 40 वर्षीय पुरुष, ग्राम कालूखेड़ा की 70 वर्षीय महिला, ग्राम शेरपुर की 53 वर्ष की महिला, ग्राम मामट खेड़ा का 25 वर्षीय पुरुष तथा जावरा की पूनम विहार कॉलोनी के 52 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आये है। इस प्रकार आज कुल 6 पॉजिटिव सैंपल मिले है।