मुंहपका खुरपका रोग का 15 दिवसीय निःशुल्क टीकाकरण 1 अगस्त से 6 विकासखण्डों के लिए 219 दलों का गठन

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 31 जुलाई 2020/ राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुओं में मुंहपका, खुरपका (खराड) टीकाकरण कार्य कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के 5 लाख 13 हजार 185 गौ भैंस वंशीय पशुओं को मुंहपका, खुरपका रोग का टीकाकरण निःशुल्क लगाया जाएगा।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डा. ए.के. राणा ने बताया कि सभी पशुओं में पहचान हेतु 12 नम्बर के टेग लगाए जाएंगे एवं उनके रिकार्ड के लिए स्वास्थ्य सहटीकाकरण कार्ड दिया जाएगा। इस कार्य हेतु जिले के सभी 6 विकासखण्डों में 219 दलों का गठन किया गया है जो पशुपालकों के घर-घर जाकर यह कार्य सम्पादित करेंगे। जो दल गठित किए गए हैं, उनमें पशुपालन विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारियों के अतिरिक्त मैत्री, गौसेवकों सहित दुग्ध संघ के गोपाल को भी नियोजित किया गया है। इस कार्य हेतु सभी वेक्सीनेटर को प्रति पशु 5 रुपए का मानदेय भी दिए जाने का प्रावधान है। इस कार्य हेतु पिपलौदा में 25, जावरा में 34, आलोट में 34, सैलाना में 38, रतलाम में 54 तथा बाजना में 34 वेक्सीनेटर को नियोजित किया गया है।

इस कार्य की निगरानी हेतु डा. सुभाष बारिया को जिला नोडल अधिकारी, डा. निकिता डावर को प्रतिदिन प्रेषित की जाने वाली रिपोर्ट की जिला नोडल अधिकारी एवं प्रति विकासखण्ड दो सुपरवाईजर एवं एक जिला स्तरयी एवं 6 विकासखण्ड स्तरीय निगरानी दलों का गठन किया गया है।