News By – नीरज बरमेचा
रतलाम, 03 अगस्त 2020। कोरोना वायरस का संक्रमण अटैक थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज भी 15 नए मामले सामने आए है। आज दिनांक में कोविड लैब रिपोर्ट में रतलाम के हयातनगर के 50 वर्षीय पुरुष चौमुखी पुल के 54 वर्षीय पुरुष सुभाष नगर के 67 वर्षीय पुरुष तेजा कॉलोनी के 68 वर्षीय पुरुष बागड़ो का वास के 45 वर्षीय पुरुष बिरया खेड़ी की 65 वर्षीय महिला ओसवाल नगर की 40 वर्षीय महिला विनोबा नगर की 20 वर्षीय युवती त्रिमूर्ति नगर के 43 वर्षीय पुरुष रत्नेश्वर रोड गली नंबर 1 के 23 वर्षीय युवक ताल की 59 वर्षीय महिला 25 वर्षीय युवती तथा 30 वर्षीय पुरुष जावरा के पीपली बाजार की 67 वर्षीय महिला तथा बड़ा मालीपुरा के 37 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आये है। आज के नए पॉजिटिव सैंपल मिलाकर जिले में कुल 442 केस हो गए है। इसके अतिरिक्त 3 मरीज, जो रतलाम जिले के बाहर अन्य जिलो में उपचाररत है, पॉजिटिव बताये जा रहे है|