News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 04 अगस्त 2020। अगस्त माह के प्रारंभ में ही कोरोना वायरस में अपने मारक क्षमता का परिचय दिया हैं। रतलाम मेडिकल कॉलेज में 30 जुलाई को भर्ती किये गए, रतलाम के रामदेव जी की घाटी निवासी 82 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की देर रात्रि में मृत्यु हो गई है। इसके पश्चात जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। अगस्त माह में ही यह तीसरी मौत है। जुलाई माह के अंत तक यह आँकड़ा 9 था। अगस्त के पहले 3 दिनों में ही 43 नए मामले भी सामने आए है।