COVID19RATLAM – अभी तक आए कुल पॉजिटिव के आधे से ज्यादा अगस्त माह में ही, जानिए आज कितने पॉजिटिव आए….

0

News By – नीरज बरमेचा

www.newsindia365.com रतलाम, 25 अगस्त 2020। अगस्त के महीना कोरोना संक्रमण का माह माना जाना चाहिए। अभी तक आए कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों तथा मृतकों के आधे केस अगस्त माह में ही आए है। 31 जुलाई को कुल आँकड़े 399 थे तथा मृतकों की संख्या 9 थी। और यह दोनों ही आँकड़े मात्र 25 दिनों में दुगने हो गए है। यह आँकड़े संक्रमण की भयावहता की तरफ इशारा कर रहे है। आश्चर्य यह है कि संक्रमण की इस रफ्तार का असर बाजार अथवा आम जिंदगी में कतई महसूस नहीं हो रहा है। लोगों में बेफिक्री है और कोरोना वायरस अपना कमाल दिखा रहा है।

यह रहें आज के आँकड़े – आज दिनांक में रतलाम के तोपखाना की 45 वर्षीय महिला टैगोर कॉलोनी के 63 वर्षीय पुरुष अलकापुरी के 65 वर्षीय पुरुष टीआईटी रोड के 50 वर्षीय पुरुष जुनी कलाल seree की 44 वर्षीय महिला न्यूग्लोबस कॉलोनी के 24 वर्षीय युवक तथा 16 वर्षीय बालिका जुनी कलाल सेरी की 65 वर्षीय महिला ग्लोबस कॉलोनी की 26 वर्षीय युवती गांधीनगर की 30 वर्षीय महिला शहर सराय के 40 वर्षीय पुरुष हाथी खाना रोड की 60 वर्ष की महिला कस्तूरबा नगर की 53 वर्षीय महिला बाजना बस स्टैंड के 40 वर्षीय पुरुष ग्राम अमरपुर कला की 20 वर्षीय युवती सैलाना कुमावत पुरा की 53 वर्षीय महिला ग्राम आडवानिया के 24 वर्षीय युवक ग्राम रोला हनुमान मंदिर के 60 वर्षीय पुरुष ग्राम रिंगनोद की 41 वर्षीय महिला 56 वर्षीय पुरुष 54 वर्षीय महिला ग्राम कालूखेड़ा के 14 वर्षीय बालक 20 वर्षीय युवती आलोट कुम्हार पूरा मोहल्ला के 23 वर्षीय युवक तथा उपली टोली के 36 वर्षीय पुरुष नामली गायत्री मंदिर के पास क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला तथा जावरा काटजू कॉलोनी के 39 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आये है| इस प्रकार आज कुल पॉजिटिव सैंपल 27 है| 


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|