News By – नीरज बरमेचा
- रविवार को लॉकडाउन संबंधी आदेश निरस्त
www.newsindia365.com अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा ने म.प्र. शासन द्वारा 6 अगस्त 2020 को रविवार को लॉकडाउन संबंधी जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया है अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा।
रविवार को लॉकडाउन संबंधी आदेश निरस्त
—
अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा ने म.प्र. शासन द्वारा 6 अगस्त 2020 को रविवार को लॉकडाउन संबंधी जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया है अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/px6Hx8kUFx— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 1, 2020
मध्यप्रदेश में अब रविवार को भी #लॉकडाउन नहीं रहेगा। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। सिर्फ कंटेन्मेंट जोन में ही पाबंदियां जारी रहेंगी।#JansamparkMP https://t.co/JxdIWNO7LD
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 1, 2020