इंदौर, उज्जैन एवं अन्य स्थानों से रतलाम आने-जाने वाले व्यक्तियों के रेंडम सैंपल लेकर जांच करवाएं

0

News by- नीरज बरमेचा 

  • कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

रतलाम 14 सितम्बर 2020/ समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को संपन्न हुई। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंदौर, उज्जैन तथा अन्य स्थानों से रतलाम नियमित रूप से आने-जाने वाले व्यक्तियों के रूटीन में रेंडम सैंपल लेकर जांच करवाएं। शहरी क्षेत्र में फीवर क्लीनिक पर आने वाले शत-प्रतिशत व्यक्तियों के सैंपल लिए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम को दिए गए लक्ष्य अनुसार सैंपल लिए जाना है। जिले के सीमाओं पर बनाई गई चेक पोस्ट पर रेगुलर सैंपल लिए जाते रहे। बैठक में कई अधिकारियों के मास्क नाक से नीचे आने पर कलेक्टर द्वारा तत्काल सही तरीके से मास्क पहनने की ताकीद की गई। साथ ही चेतावनी भी दी कि मास्क सही तरीके से नहीं पहनने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।