स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को होगा 1.46 करोड़ का ऋण वितरण, कार्यक्रम 20 सितम्बर को

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 19 सितम्बर 2020/ गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत 20 सितम्बर 2020 को म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बेंको के माध्यम से ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल से करेंगे जिसमें प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों को हर माह 150 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट विभिन्न माध्यमो से किया जायेगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा ने बताया कि रतलाम जिले में भी उक्त कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभाग्रह में जनप्रतिनिधियो व जिला अधिकारियो की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा जिसमे समूह की महिलाएं भी प्रतिभागिता करेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त प्रत्येक विकासखंड स्तर पर भी जनपद के सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमे विभिन्न बैंक शाखाओ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समूहों को ऋण वितरण किया जायेगा। सम्पूर्ण जिले में इस हेतु 1.46 करोड़ की राशि समूहों को ऋण के रूप में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के समस्त ग्रामो में समूह सदस्य व अन्य ग्रामीण वेबकास्ट लिंक के माध्यम से उक्त कार्यक्रम से जुड़ेंगे।