आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 22 सितम्बर 2020/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि विभाग अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं में रिक्त पदों एवं आगामी 6 माहों में सेवानिवृत्त होने से रिक्त होने वाले पदों पर मानदेय आधारित आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं तथा मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संबंधित वार्ड, ग्राम की स्थायी निवासियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर सायं 5.00 बजे तक है।

परियोजना अन्तर्गत रतलाम शहर क्र.1 के वार्ड 15 सुभाष नगर तथा अलकापुरी वार्ड क्रमांक 8 में आंगनवाडी सहायिका के 2 पद, शहर क्र.2 में वार्ड क्रमांक ४८ दाल मिल के पास तथा वार्ड क्रमांक 49 हुसैनी बिल्डिंग के आंगनवाडी कार्यकर्ता के 2 एवं वार्ड क्रमांक 20 श्रीनगर तथा वार्ड क्रमांक 22 भेरुगढ़ में आंगनवाडी सहायिका के 2, रतलाम ग्रामीण के मलवासा में आंगनवाडी कार्यकर्ता का 1, जावरा ग्रामीण के ग्राम भुट्टाखेडी में मिनी कार्यकर्ता का 1, ग्राम असावती तथा नयापुरा (खोजाखेडी) में आंगनवाडी सहायिका के 2, पिपलौदा के ग्राम आम्बा में मिनी कार्यकर्ता का 1, आलोट के ग्राम एरवास में आंगनवाडी कार्यकर्ता का 1, ग्राम लखनेटी, पाटन, असवता तथा पीपलखेडी में सहायिका के 4, बाजना में क्रमांक 5 तथा ग्राम खिरपुर में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 2, ग्राम सेतुतपाडा, सादेडा, नरसिंगपाडा में सहायिका के 3, सैलाना के झापड़मंटी (सरवन) आंगनवाडी कार्यकर्ता का 1 तथा कपसिया में सहायिका का 1 पद रिक्त है।

आंगनवाडी कार्यकर्ता की आयु सीमा  जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तथा राजस्व ग्राम का स्थायी निवासी तथा शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आवेदन 30 सितम्बर 2020 दोपहर 12.00 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 2, नृसिंह वाटिका, बाजना बस स्टैण्ड पर जमा किए जा सकते हैं।