News By – नीरज बरमेचा
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला रतलाम गौरव तिवारी द्वारा चलाये जा रहे अवैध कारोबार जैसे जुआ, सट्टा, शराब के अपराधों पर अंकुश लगाये जाने तथा वर्तमान में चल रहे तकनीकी अपराध जैसे आईपीएल सट्टा पर सक्ती से अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य मे IPL की सट्टे बाज़ी के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम शहर हेमंत चौहान के निर्देशन में रतलाम शहर के 2 स्थानो पर दबिश देकर IPL का सट्टा कर रहे आरोपीओ को सट्टा उपकरण आदि के साथ पकडा गया ।
थाना स्टेशन रोड :-
मुखबिर सूचना पर टी.आई.टी.रोड पर नीलम लाज के कमरे नम्बर- 108 पर चार व्यक्ति आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में हार जीत को लेकर मोबाईल से सट्टा लिख रहे है व रूपयों से अवैध लाभ कमा रहे है, मुखबिर सूचना अनुसार नीलम लाज के कमरे नम्बर- 108 को मेनेजर उमेश से लाज का कमरा नम्बर- 108 को खुलवाया जो एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम फिरोज पिता जहीर खान उम्र 38 वर्ष नि. जावरा रोड रतलाम,तथा दूसरे ने अपना नाम सतीश पिता राजेन्द्र बोरासी उम्र- 31 वर्ष नि.महावीर नगर रतलाम व तीसरे ने अपना नाम अफाक खान पिता वहाव खान उम्र- 37 वर्ष नि. हाट रोड वेदव्यास कालोनी रतलाम तथा चौथा व्यक्ति ने अपना नाम मुन्शीखान पिता मेहमूद खान उम्र- 36 वर्ष नि. महावीर कालोनी स्टेशन रोड रतलाम का होना तथा नीलम लाज को रईस खोखर होना बताया ।
उक्त चारों की तलाशी लेते कमरे में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच जिसमें हैदराबाद बेटिंग कर रही थी तथा कलकत्ता नाईट राडर्स बालिंग कर रही थी, उक्त चारों व्यक्ति बातचीत कर मोबाईलों से सट्टा कर रहे थे, तथा मुन्शीखान को उसके मोबाईल पर तीनों फिरोज,सतीश एवँ अफाक के द्वारा अपने मोबाईलों से खेलना व मुन्शी खान को उसके मोबाईल पर उक्त आई.पी.एल. क्रिकेट मैच जिसमे हैदराबाद बेटिंग कर रही थी तथा कलकत्ता नाईट राडर्स बालिंग कर रही थी को उतारना बताया ।
पूछताछ पर मुन्शीखान पिता मेहमूद खान उम्र- 36 वर्ष नि. महावीर कालोनी स्टेशन रोड रतलाम के द्वारा आई.पी.एल. मैच पर सट्टा कर अवैध लाभ कमाना स्वीकार किया जिन्हें पकडा एवं मुन्शीखान के कब्जे से तीन मोबाईल मिले । आरोपीगणों का कत्य ध्रुत अधनियम के तहत दण्डनीय होने से सट्टे के कार्य में संलिप्त सेमसंग कम्पन्नी के 04 मोबाईल, वीवो कम्पन्नी का 01 मोबाईल तथा ओपो कम्पन्नी का 01 मोबाईल विधिवत पंचान उपरोक्त समक्ष आरोपीगणों से ।
प्रकरण की विवेचना जारी है व विवेचना मे अन्य व्यक्तिओ की संलिप्त होने की संभावना है ।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही मे अनुराग यादव (प्रभारी साइबर सेल) प्रआर/229 फरहतुल्ला, आर. 126 दिलीप देसाई, आर0 जुझार सिंह, आ0 विपुल, महिला आर/933 सरीता , सैनिक/311 मोहम्मद सईद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
थाना माणक चौक :-
थाना माणकचौक रतलाम अंतर्गत । दिनांक 26.09.2020 को थाने पर मुखबीर द्वारा तेजानगर में सट्टे की सूचना प्राप्त होने पर तेजानगर गली न. 02 में संदेही रौनक गादिया के घर में तलाशी लेते ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में बाहर खिडकी से देखते तीन लोग कमरे मे दरी बिछाकर दरी पर बैठे एवं टीवी देखते हुये जिस पर स्टार स्पोर्टस चैनल चल रहा है एवं क्रिकेट मैच चल रहा था वे लोग अपने पास कई मोबाईल रखे थे तथा जिन पर लगातार फोन आ रहे थे । तीनों व्यक्ति उक्त मोबाईलों को लगातार उठा कर लोगो से बात कर रहे थे तथा लोगों को कम रूपये के बदले अधिक रूपये देने की बाते करते हुए क्रिकेट की गेंदो से रन बनाने की बाते करते हुए कागज में अंक लिख रहे थे ।
जिनको पकड़ कर नाम पता पूछते पहले ने अपना नाम अर्पित पिता प्रमोद जैन उम्र 31 साल निवासी 7/2 पिंजारवाडी रतलाम का होना बताया जिसके कब्जे से एक विवो स्मार्ट फोन, एक एयरटेल डीटीएच रिमोट, एक पेंसिल, 200 रूपये नगदी, 2 कागज खाली, एक कागज हिसाब लिखा हुआ मिले, बाद दूसरे ने अपना नाम गोलू उर्फ सोमिल पिता महेन्द्र जैन उम्र 24 साल निवासी 190 लक्कडपीठा रतलाम का होना बताया जिसके कब्जे से एक सैमसंग स्मार्ट फोन, एक पेंसिल, दो खाली कागज, 400 रूपये नगदी मिले तथा तीसरे ने अपना नाम लक्की उर्फ हर्ष मेहता पिता जीवन मेहता उम्र 24 साल निवासी 105 सेठजी का बाजार रतलाम का होना बताया
जप्त वस्तु :-
आरोपीओ के कब्जे से एक मोबाइल इंटेक्स कीपैड, एक कागज हिसाब लिखा हुआ, 10 खाली कागज मय तखती, एक पेंसिल, 200 रूपये नगदी मिले एवं फड ( बैठने दरी पर से ) एक लैपटाप, 6 पेंसिल, 630 रूपये नगदी, एक टीवी रिमोट एलजी लिखा, 4 मोबाइल चार्जर, 5 मोबाइल, एक एक्सटेंशन, एक कैलक्युलेटर, दीवाल से एक एल जी टीवी, एक सेटटप बाक्स एलजी कंपनी का जिसका कार्ड नंबर 000408645695 है मिले ।
उक्त तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि क्रिकेट का सट्टा आईपीएल क्रिकेट मैच रात्री 11.00 बजे तक चलने के कारण मोबाईलों के माध्यम से लेना बताया । जो सट्टा लेने का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपीगणों के के विरुद्ध अपराध धारा : , 4(A) सार्वजनिक ध्यूत अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गया ।
प्रकरण की विवेचना जारी है व विवेचना मे अन्य व्यक्तिओ की संलिप्त होने की संभावना है ।
सराहनीय भूमिका :-
उ0नि0 अय्युब खान, आर0 507 धर्मेन्द्र गिरी, मआर. 1023 सुनिता भुरिया, आर. 485 गजेन्द्र सिंह झाला, जहां आर. 531 तेजसिंह जगावत, आरक्षक 80 ज्ञानेन्द्रसिंह एवं चीता फोर्स के आरक्षक 429 अजितसिंह, आर. 271 रविराजसिंह, आरक्षक 927 तालिब, महिला आरक्षक सुनिता भुरिया व साइबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही ।