[insta-gallery id="0"]
होम Highlights इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम इकाई के नए पदाधिकारी घोषित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम इकाई के नए पदाधिकारी घोषित

0

News by- नीरज बरमेचा 

इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन रतलाम के पदाधिकारीयों का 2020-21 के लिए चुनाव संपन्न कर उनके नामों की घोषणा की गई। इसके पूर्व चुनाव समिति का गठन शासकीय मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के नेतृत्व में किया गया।

गठन के बाद चुनाव समिति के प्रभारी सीएचएमओ डॉ. प्रभाकर नानवरे, रेलवे अस्पताल के सीएचएमओ डॉ. अशोक मालवीय, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय के डॉ. आनंद चन्देलकर, डॉ. केएन शाह, डॉ. केसी पाठक, डॉ. अनिल बाजपेयी, डॉ. जे. सुबेदार, डॉ. सुनील राठौड़, डॉ. अरूण पुरोहित ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराकर नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों के नाम घोषित किए। इसमें नवनियुक्तअध्यक्ष पद पर आर्थो सर्जन डॉ. विपिन माहेश्वरी, उपाध्यक्ष पद पर प्रो. हैड प्रिवेंटिव एवं सोशल मेडिसन डॉ. एसके लिखर व पैथालॉजिस्ट डॉ. शैलेन्द्र चौऋषिया, सचिव पद पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस गुप्ता, संयुक्तसचिवपद पर शासकीय मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रो. मेडिसन डॉ. संजय दुबे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र टटवाडे, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. महेश मौर्य, किलिनिकल सचिव पद पर शल्य चिकित्सा विभाग मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. मनीष गुप्ता मनोनित किए गए। स्टेट रिप्रेजेंटेटीव पद पर डॉ. दर्शन जैन, डॉ. अनिल मीणा, डॉ. अमीत शाह, डॉ. दिनेश भूरिया, डॉ. दीपक सकलेचा, सैन्ट्रल रिप्रेजेंटेटीव पद पर डॉ. सुधाकर शर्मा, डॉ. प्रफुल, डॉ. मुकेश डावर, डॉ. अमितसिंह कुशवाह, महिला रिप्रेजेंटेटीव डॉ. रेखा विमल, डॉ. शैफाली शाह, डॉ. सीमा लोधा, डॉ सोनाली ओहरी मनोनित किए गए।

चुनाव समिति ने सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारयों की सूची आईएमए मुख्यालय जबलपुर भेजी गई। 


error: Content is protected !!