रतलाम 4 नवम्बर 2020/ रतलाम शहर में दीपावली पर्व के दृष्टिगत आतिशबाजी व्यवसाय के लिए भूखंडों का आवंटन आगामी 6 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। पुराने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाटरी पद्धति से आवंटित किए जाने वाले 159 भूखंडों के लिए 462 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गहलोत ने बताया कि इस वर्ष भी दीपावली त्यौहार के अवसर पर शहर में अंबेडकर मैदान, त्रिवेणी मेला मैदान स्थल तथा बरबड़ मेला मैदान स्थल पर अस्थाई आतिशबाजी व्यवसाय के लिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। आगामी 6 नवंबर को पुराने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त आवेदकगण निर्धारित समय पर लाइसेंस हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर में दिए गए आवेदन पत्र एई 5 निर्धारित प्रारूप में एसडीएम कार्यालय रतलाम शहर में जो प्रस्तुत किया गया उसकी एक छायाप्रति पर संबंधित को कार्यालय की सील अंकित कर दी गई जमा रसीद वाली छायाप्रति तथा अपने परिचय पत्र के साथ उपस्थित होने पर ही लाटरी स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। लॉटरी स्थल पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। मोबाइल लेकर आने वाले आवेदक को स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अनुपस्थिति के दशा में स्थल आवंटन के संबंध में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।